फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर दोपहर एआरटीओ दफ्तर के सामने चालक ने रोडवेज बस को खड़ा कर दिया। इससे हाईवे पर महाजाम लग गया। दो किलोमीटर की परिधि में वाहन जाम में फंस गए। निकलने के लिए वाहन सवार छटपटाते रहे। एआरटीओ ने पहुंचकर जाम खुलवाया। इस बीच फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस भी पहुंच गयी। जाम में एंबुलेंस भी फंसी थी जिसमें कोई मरीज नही था। दोपहर 12 बजे के बाद फर्रुखाबाद डिपो की एक बस को चालक ने एआरटीओ दफ्तर के नजदीक मुख्य सड़क पर ही खड़ा कर दिया। बस को खड़ा कर चालक कहीं चला गया। हाईवे पर जो ट्रेफिक का दबाव है उसके चलते यहां बस खड़ी होने के कारण लंबा जाम लगना शुरू हो गया। पहले तो लोग रोडवेज के चालक को ढंूढते रहे। जब वह नहीं मिला तो ऐसे में वाहन निकलवाने के प्रयास होते रहे। इस बीच लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनो...