बदायूं, फरवरी 3 -- नेपाल से सोयाबीन ऑयल से भरे ट्रक को लूटने के मामले में पुलिस ने चालक को ही इस घटना का मास्टरमाइंड माना। लूटकांड के 11 दिन के बाद पुलिस ने आधा माल बरामद किया। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस सोमवार तीन फरवरी को खुलासा करेगी। 22 जनवरी की रात नेपाल से दिल्ली जा रहा सोयबीन ऑयल से भरा ट्रक दातागंज के पास ओवरटेक कर कार सवार बदमाशों ने लूटा था। ट्रक लूटने के बाद ट्रक चालक दिल्ली के स्वरूप नगर के रहने वाले सरबजीत को को बेहोशी की हालत में बदायूं दिल्ली हाइवे स्थित सबदलपुर गांव के पास बेहोशी की हालत में फेंक कर चे गए थे। ट्रक लूटकांड के बाद पुलिस ने तीसरे दिन ट्रक संभल जिले के गुन्नौर से बरामद कर लिया था। पुलिस ने ट्रक चालक सर्वजीत सिंह के निशानदेही पर पुलिस टीम दिल्ली रवाना हो गई। सरवजीत सिंह का स...