मेरठ, मई 6 -- दिल्ली दून हाईवे पर चावल के कट्टों से भरे ट्रक की लूट के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। चालक ने साथियों के साथ ट्रक लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की दो टीमें चावल से भरे ट्रक की बरामदगी में लगी है। हरियाणा के डोरा गांव निवासी ट्रक चालक बिल्लू ने बताया था कि सुशांत सिटी के पास कार सवार बदमाशों ने शनिवार रात एफसीआई गोदाम से 404 कुंतल चावल लेकर सरधना ट्रक लेकर निकाला था। चालक ने बताया कार सवार छह बदमाशों ने ट्रक लूट लिया था। चालक और ट्रक मलिक परतापुर थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने चालक बिल्लू से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने साथियों के साथ मिलकर दूसरे ट्रक का नंबर लगाकर एफसीआई गोदाम में एंट्री कर ली। ट्रक चालक ने लूट का ड्रामा रचते हुए चावल का सौदा दिल्ली और बागपत के ...