बिजनौर, सितम्बर 6 -- बिजनौर के कालागढ़ में पुराने बस अड्डे पर बस चालक की लापरवाही से लोगों की जान पर बन आई। कौशांबी डिपो की बस का चालक गाड़ी में चाबी लगी छोड़ चाय पीने चला गया। तभी मंदबुद्धि युवक ने बस स्टार्ट कर लगभग 12 किमी तक दौड़ाता रहा। बाद में सड़क किनारे एक खाई में गिरकर बस रुकी मगर तब तक कई लोग घायल हो चुके थे। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे कालागढ़ में पुराने बस अड्डे पर कौशांबी डिपो की रोडवेज बस पहुंची। बस चालक बिलियन राय और परिचालक सुरेश बस में चाबी लगी छोड़ चाय पीने चले गए। इसी दौरान एक मंदबुद्धि युवक बस स्टार्ट कर अफजलगढ़ की तरफ दौड़ाने लगा। यह देख ड्राइवर और कंडक्टर घबरा कर शोर मचाने लगे। वहां मौजूद लोग और साथी कर्मचारी बाइक से बस का पीछा करने लगे। इस दौरान ई-रिक्शा और दूसरी रोडवेज बस समेत कुछ वाहन टक्कर लगने से क्षतिग्रस्त हो गए। ...