नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। शालीमार बाग इलाके में रविवार तो एक शख्स ने चाकू से गला रेतकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय देशराज के तौर पर हुई है। देशराज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का रहने वाला था। वह शालीमार बाग स्थित कोठी में ड्राइवर था और सहीपुर गांव में दो दोस्तों के साथ किराए पर रहता था। पुलिस ने बताया कि रविवार को वह कमरे में अकेला था। इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा देर शाम तक हुआ जब देशराज से मिलने एक रिश्तेदार उसके कमरे में पहुंचा। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में देशराज खून से लथपथ पड़ा था। उसके एक हाथ में चाकू और दूसरे हाथ में ब्लेड था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...