बोकारो, जनवरी 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बोकारो में जिला प्रशासन व स्थानीय संस्थाओं द्वारा विभिन्न सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें डालमिया सीमेंट प्लांट के सहयोग से भारी मोटर वाहन चालकों के लिए विशेष परामर्श सत्र का आयोजन गुरूवार को सीमेंट प्लांट के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के कर्मचारियों व भारी मोटर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। मोटर वाहन निरीक्षक अमित कुमार ने सभी चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्त्व, ट्रैफिक नियमों का पालन, वाहन की दक्षता और सुरक्षित ड्राइविंग तकनीकों के बारे में बताया। कार्यक्रम में शपथ भी दिलाई गई। सभी चालकों ने ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करने व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सक्रिय संकल्प लिया। मौके पर जिला सड़क ...