कन्नौज, फरवरी 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के जीटी रोड पश्चिमी बाईपास पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। यह सभी बुलंदशहर से कुंभ जा रहे थे। बुलंदशहर की एक ग्राम पंचायत के प्रधान अपने चार अन्य साथियों के साथ कुंभ नहाने प्रयागराज जा रहे थे। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे जब वह जीटी रोड हाईवे पर नगर के पश्चिमी बाईपास पहुंचे, तभी कार चला रहे ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क किनारे बनी दुकानों में जा घुसी, जिससे तीन दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि हादसे में कार सवार घायल हो गए हैं। हादसे के बाद कार सवार लोगों ने डीसीएम कर क्षतिग्रस्त कार को उसमें लदवाकर नोएडा भेज दिया और वह सभी भी अपने यात्रा को बीच में ह...