अमरोहा, फरवरी 10 -- चालक को नींद की झपकी आने पर लकड़ी से भरी टाटा मैजिक पलट गई। जिसमें चालक मामूली रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। हादसा रविवार की सुबह का बताया जा रहा है। लकड़ी से भारी टाटा मैजिक दिल्ली की दिशा में जा रही थी। गजरौला के निकट नेशनल हाईवे पर चालक को नींद की झपकी आने पर टाटा मैजिक डिवाइडर के किनारे लोहे की रेलिंग में टकराने के बाद पलट गई। हादसे में चालक मामूली रूप से घायल हो गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक से घटना की जानकारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...