फिरोजाबाद, अप्रैल 16 -- शिकोहाबाद। शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार को नींद का झोंका आने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मुनेन्द्र निवासी तुरकिया थाना मक्खनपुर की बारात सोमवार को मैनपुरी गई थी। मंगलवार को सभी लोग दुल्हन को विदा कराने के बाद बारात के साथ वापस लौटकर मक्खनपुर आ रहे थे। बाइक पर दूल्हे के चाचा अजय कुमार (25), दूल्हे का भांजा कुशलपाल (28) एवं पृथ्वीराज (58) आ रहे थे। जब उनकी बाइक गांव मांडई के पास पहुंची थी, तभी बाइक चालक कुशलपाल को नींद का झोंका आ गया। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घाय...