गाज़ियाबाद, अगस्त 7 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में सवारी बनकर आए दो बदमाश चालक को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर कार और दो मोबाइल ले उड़े। होश आने पर पीड़ित ने खुद को नोएडा में फुटपाथ पर पाया। घटना के संबंध में नोएडा फेज-तीन की पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस विजयनर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। विजयनगर थानाक्षेत्र के शिवपुरी में कृष्णा इंटर कॉलेज के पास रहने वाले दीपक पाल का कहना है कि वह अपनी गाड़ी टैक्सी में चलाते हैं। बीते 25 जून की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर विजयनगर की तरफ कैब लेकर खड़े थे। उसी समय दो लड़के उनके पास आए, जिन्होंने नोएडा सेक्टर-58 जाने के लिए कैब बुक की। दीपक पाल का कहना है कि वह दोनों लड़कों को कैब लेकर नोएडा के लिए चल दिए। आरोप है कि नोएडा सेक्टर-58 से पहले मामुरा चौक के ...