सीतामढ़ी, मई 21 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों द्वारा एक ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिला लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने चालक को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसकी ई-रिक्शा, दिनभर के कमाए रुपए और मोबाइल लूटकर चलते बने। घटना के बाद नशे की हालत में चालक इसकी शिकायत करने के लिए डुमरा थाने पहुंचा था, लेकिन वही पर बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद उसे आनन-फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। ई-रिक्शा चालक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के खैरवी गांव निवासी भारत साह के पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई हैं। चालक के पिता भरत प्रसाद ने बताया कि वह सोमवार की रोज हर दिन की तरह घर से निकला था। शाम में अचानक दुसरे के मोबाइल से फोन आया कि ई-रिक्शा, मोबाइल व पैसा लूटा ...