छपरा, दिसम्बर 10 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन रेलवे फाटक के पास मंगलवार की देर शाम एक पिकअप वाहन चालक को मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके वाहन की चोरी कर ली गयी। चालक को राजापट्टी कोठी और दिघवादुबौली के बीच सड़क किनारे उतार दिया गया। इस मामले में परसा थाना क्षेत्र के सगुनी गांव निवासी स्व भभुता महतो के पुत्र अनिल कुमार द्वारा मशरक थाना मे एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है। दिए गए आवेदन मे कहा गया है कि अपने पिकअप वाहन लेकर सोनहो बाजार पर था। तभी मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि डुमरसन रेलवे फाटक के पास से कुछ सामान लादकर लाना है। फोन पर 25 सौ रुपए भाड़ा भी तय हो गया। उसके बाद अज्ञात व्यक्ति आया और वाहन मे बैठकर अपने साथ डुमरसन ले गया। वहां पहुंचने के बाद रेलवे फाटक के पास गाड़ी खड़ा कराकर ...