अमरोहा, जून 2 -- चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर बदमाशों ने ई-रिक्शा व फोन लूट लिया। बेहोशी की हालत में चालक को सीएचसी भर्ती कराया गया है। परिवार वालों ने बाइक सवार दो लोगों को लूटपाट करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के गांव शकूराबाद निवासी साबिर अली ई-रिक्शा चलाता है। परिवार के अनुसार रविवार की सुबह बाइक पर सवार दो लोग साबिर के घर जाकर बकरा खरीदने पहुंचे। वहां बकरे के सौदा नहीं हुआ तो वह साबिर को साथ लेकर गांव में बकरा खरीदने पहुंचे। वहां भी बात नहीं बनी तो वह साबिर की ई-रिक्शा के साथ गजरौला की तरफ चले गए। दोपहर के वक्त ई-रिक्शा चालक डिग्री कालेज के निकट बेहोशी की हालत में मिला। चालक को सीएचसी में भर्ती कराया। परिवार वालों ने बाइक सवार बदमाशों पर ई-रिक्शा व मोबाइल लूटने का आरोप लगाया है। प्रभा...