बदायूं, सितम्बर 10 -- दहगवां। ट्राली में गल्ला भरकर आढ़त पर जाते समय चालक को दौरा पड़ने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर फल की दुकान में जा घुसा। गनीमत रही, हादसे के समय दुकान के आसपास मौजूद लोग व दुकानदार बाल-बाल बच गए। यहां खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बेहोश हुये चालक पानी डालकर लोग होश में लाये। कुछ देर सुस्ताने के बाद दोनों पक्षों में फैसला हो गया। हादसा थाना जरीफनगर की नगर पंचायत दहगवां मैन बाजार का है। संभल के थाना जुनाबई के गांव मिठनपुर निवासी हरपाल ट्रैक्टर ट्राली मे गल्ला भरकर दहगवां आढ़त पर बेचने आ रहा था। तभी कस्बे की मैन बाजार से ट्रैक्टर ट्राली को निकाल रहा था, इसी दौरान चालक को दौरा पड़ गया। उसके बेहोश होते ही अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर फल विक्रेता मुन्ने गौरी की दुकान मे घुस गया। जहां दुकानदार सहित वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। वहा...