औरैया, नवम्बर 22 -- कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर शनिवार तड़के बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आलू से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे की तार वाली सुरक्षा रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर दो बजे हरियाणा के ठेखरी निवासी ट्रक ड्राइवर 32 वर्षीय असफाक अपने 21 वर्षीय साथी सेकुल पुत्र रहीश निवासी राजस्थान के साथ पंजाब से आलू लादकर कलकत्ता जा रहा था। शनिवार तड़के अजीतमल क्षेत्र में प्रवेश करते समय असफाक को अचानक नींद की झपकी आ गई। झपकी आने के कारण वाहन से नियंत्रण हट गया और ट्रक सीधे हाईवे पर लगी तार की सुरक्षा बाड़ को तोड़ते हुए एक झटके से सर्विस रोड पर पलट गया। ते...