औरैया, जून 24 -- औरैया, संवाददाता। औरैया कोतवाली क्षेत्र में जनेतपुर गांव के समीप वृंदावन दर्शन करके लौट रहे एक परिवार की गाड़ी के ड्राइवर को झमकी आने से कार खंभे से टकरा गई। हादसे में तीन घायल हो गए। मथुरा वृंदावन दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार में पांच लोग सवार थे। सोमवार भोर उनकी कार औरैया कोतवाली में नेशनल हाइवे-19 पर जनेतपुर गांव के समीप पहुंची थी। तभी चालक को झपकी आ गई जिससे उनकी कार बिजली के पोल से जा टकराई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में 83 वर्षीय अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जबकि 55 वर्षीय कविता दास और 43 वर्षीय दीपिका राय को भी चोटें आई हैं। इनके अलावा कार पर सवार दीपक राय व शुभांकर राय सुरक्षित मिले। इंडियन आयल चौकी इंचार्ज गणेश गुप्ता ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला...