संभल, मई 11 -- शनिवार देर रात गुड़गांव से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे लोगों की तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। इसमें सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसा बबराला-बदायूं हाईवे पर गुन्नौर के हीरापुर उर्फ इटऊआ गांव के पास शिव मंदिर के सामने हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से एंबुलेंस बुलवाई और घायलों को सीएचसी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सहसवान रेफर कर दिया गया। जिला बदायूं थाना एवं कस्बा सहसवान निवासी बबीता पत्नी संजीव कुमार, प्रकाशो पत्नी मलखान, समीर पुत्र राजपाल तीनों लोग एक ही स्विफ्ट कार में सवार होकर गुड़गांव शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर सहसवान लौट आ रहे थे। तभी अचानक ड्राइवर को नींद आने की वजह से बबराला बदायूं हाईवे पर गुन्नौर हीर...