उन्नाव, अगस्त 3 -- औरास, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मैनी भावाखेड़ा गांव के पास रविवार अलसुबह चालक को झपकी आने से बेकाबू बस डिवाइडर की जाली तोड़ दूसरे लेन में घुस गई। हादसे में चालक समेत 10 यात्री घायल हो गए। पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर चार लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दिल्ली से सवारी लेकर बस्ती और सिद्धार्थनगर जा रही लग्जरी बस रविवार अलसुबह औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावाखेड़ा गांव के पास पहुंची तो चालक अजय कुमार को झपकी आ गई। इससे बस बेकाबू होकर डिवाइडर की जाली तोड़ते हुए दूसरी लेन पर जा पहुंची। गनीमत रही कि उस समय दूसरी लेन पर कोई वाहन नहीं गुजरा। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में मथुरा थाना बलदेव के अटकौली निवासी बस चालक अजय कुमार, बस में सवार सिद्धार्थनगर ...