कानपुर, नवम्बर 25 -- चकेरी। कोयला नगर फ्लाईओवर पर मंगलवार तड़के एक गिट्टी लदा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे नौबस्ता से रामादेवी जाने वाली लेन बाधित हो गई। हादसे में चालक व खलासी बाल-बाल बचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा और जेसीबी से डंपर को हटवाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका। अरौल निवासी जुल्फिकार डंपर चालक है। कोयला नगर चौकी प्रभारी राष्ट्रदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे चालक डंपर में गिट्टी लादकर नौबस्ता से रामादेवी की तरफ आ रहा था। तभी कोयलानगर फ्लाईओवर पर कोहिनूर होटल के पास अचानक चालक को झपकी आ जाने से डंपर अनियंत्रित हो गया और पलट गया, जिससे गिट्टी सड़क पर फैल गई। गनीमत रही कि डंपर के पलट जाने से नौबस्ता से रामादेवी आने वाली बाधित हो गई। वाहन सवार बचकर निकलने रहे थे। तड़के का स...