कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- सैनी कोतवाली के अजुहा कस्बे के अमिरतापुर गांव के सामने हाइवे पर बीती रात ट्रक चालक को झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर नाले को पार करते हुए गढ्ढे में पलट गया, हादसे में ट्रक चालक व खलासी घायल हो गए , सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । घटनाक्रम के मुताबिक कासगंज जनपद के बैरोंजपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर अरोरा निवासी धर्मवीर पुत्र हरिशंकर ट्रक चालक है । चालक धर्मवीर कलकत्ता से ट्रक में रेलवे का लोहा लादकर झांसी जा रहा था। ट्रक जैसे ही सैनी कोतवाली के अमिरता पुर गांव के सामने हाईवे पर पहुंचा, तभी अचानक चालक को नींद की झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बने नाला को तोड़ते हुए गढ्ढे में पलट गया। जिसमें ट्रक चालक धर्मवीर व खलासी बदायूं निवासी अरविंद पुत्र महाव...