बगहा, फरवरी 20 -- मुफस्सिल थाना के बेलदारी में 1 फ़रवरी की रात बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के उत्तमपुर निवासी चालक बृज बिहारी पाल (45) को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर घायल कर दिया गया था।घायल का इलाज जीएमसीएच मे चल रहा था। गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि मनुआपुल के खैरटिया निवासी राहुल पांडेय उर्फ आदित्य कुमार पांडेय उर्फ राम पांडे को गिरफ्तार किया गया है।उसकी गिरफ्तारी मंगलवार की दोपहर मनुआपुल चौक से की गई। इस मामले में पुलिस सत्येंद्र पांडेय, उनके पुत्र राहुल पांडेय, लकी यादव, सोनू झा, पिंटू पांडेय, सुरेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।जिसमें से सत्येंद्र पांडेय,लकी यादव, सोनू झा, पिंटू पांडेय को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।इसमे शामिल एक ...