देवरिया, जून 30 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। चालक के नींद आ जाने पर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे मीट की दुकान से जा टकराई। दुकान के सामने खड़ी एक बाइक व कार कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहा किसी तरह का बड़ा हादसा नहीं हुआ। गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर रविवार सुबह गोरखपुर के तरफ से आ रही कार अनियंत्रित हो गई और देवगांव खेल मैदान के समीप मीट की दुकान से जा टकराई। उस समय मीट की दुकान बंद थी। दुकान के समीप खड़ी एक बाइक व कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टकराने की आवाज इतना तेज था कि आसपास के लोग दौड़ पड़े। बताया जाता है कि कार में दो लोग सवार थे, जो देवरिया किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। हादसे में सुरक्षित बच गए। सुबह होने की वजह से अभी आवागमन कम था। गनीमत रहा किसी तरह का बड़ा हादसा नही हुआ। दूसरी तरफ...