मऊ, फरवरी 22 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रामनगर पुलिस बूथ के समीप शनिवार की अल सुबह लगभग छह बजे प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी रोडवेज बस चालक को छपकी आने से सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसमें सात श्रद्धालु घायल हो गया, जिन्हें सीएचसी दोहरीघाट पहुंचाया गया। जहां ज्यादा चोट न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। दोहरीघाट डिपो की यूपी 78 एचटी 8288 बस प्रयागराज महाकुम्भ श्रद्धालुओं को लेकर गई हुई थी। शुक्रवार की देर शाम प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर आजमगढ़ के रास्ते दोहरीघाट आ रही थी। बस में लगभग 50 श्रद्धालु सवार थे। रोडवेज बस अभी दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रामनगर पुलिस बूथ के समीप ही पहुंची थी की चालक को छपकी आ गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हालांकि बस ज्यादा तेज नही ...