पाकुड़, अक्टूबर 14 -- महेशपुर। थाना क्षेत्र के हाट पोखरिया गांव में बीते 11 अक्टूबर की रात्रि पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद जिले के वाहन चालक के साथ गाली गलौज कर रुपया एवं मोबाइल छीन लेने के आरोप में सोमवार को थाना में वाहन चालक मालेक विश्वास ने नामजद आरोपित पोखरिया निवासी फंटूस उर्फ विजय भगत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वादी मालेक विश्वास डोमकोल जिला मुर्शीदावाद पश्चिम बंगाल ने आवेदन देकर कहा कि वह घटना के दिन रात्रि 1:30 बजे अपना वाहन लेकर दुमका से मालदा जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही पोखरिया गांव पहुंचा आरोपित ने वाहन चालक को वाहन रोकने को कहा। वाहन नहीं रोकने पर वह बाइक से वाहन का पीछा करते हुए वाहन को रोक लिया तथा वादी के साथ गाली-गलौज करने लगा। साथ ही वादी से 10 हजार रुपये रंगदारी मांगने लगा। इसी दौरान आरोपित ने वाहन चालक के पॉकेट से 500 रु...