मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। वाहन दुर्घटना में आरोपित चालक के बदले मालिक के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई। यह कारनामा कांटी थाना की पुलिस ने की है। इस मामले में पुलिस ने न तो वाहन चालक को आरोपित बनाया और न ही उसका बयान दर्ज किया। पुलिस की इस लापरवाही से कोर्ट के चार्जशीट को संज्ञान लेने की प्रक्रिया रुकी हुई है। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-16 सह मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण ने मामले के अनुसंधानकर्ता व कांटी थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामउदगार यादव से स्पष्टीकरण पूछा है। यह है मामला : कांटी थाना के छिन्नमस्तिका मंदिर के निकट 20 अप्रैल 2018 को मोटरसाइकिल की ठोकर से शेरूकांही गांव के केशव कुमार की मौत हो गई थी। मामले में मोटसाइकिल ड्राइव कर रहे बोचहां थाना के कन्हारा हरिदास गांव के विकास कुमार को आरोपित बनाया गया थ...