प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद। रांची के श्रद्धालुओं को बैठाकर अयोध्या से महाकुम्भ जा रही बस के चालक पर नशे में होने का आरोप लगाकर लोग हंगामा करने लगे। श्रद्धालुओं ने बस रोकवा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस के मैनेजर से बात कर दूसरे चालक को भेजने की बात कही। इसके बाद पुलिस चालक और खलासी को थाने ले गई। दूसरे चालक के इंतजार में यात्री घंटों बैठे रहे। झारखंड के रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के संजय कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार, कंचन देवी, अंजलि, हेमंती देवी सहित लगभग 60 श्रद्धालु 13 फरवरी को जौनपुर की प्राइवेट बस से रांची से अयोध्या पहुंचे। वहां भगवान राम के दर्शन-पूजन के बाद रविवार को गंगा स्नान के लिए महाकुम्भ जा रहे थे। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कोहंडौर के मकूनपुर के पास बस लहराने लगी। इससे यात्रियों में...