दुमका, जुलाई 4 -- जामा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बारा गांव के करेला टोला से सोमवार को देर रात एक ट्रैक्टर को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर रामगढ़ थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के मुकेश कुमार यादव का बताया जाता है। ट्रैक्टर का चालक रोज की तरह अपने करेला टोला स्थित घर के पास गाड़ी खड़ी कर सोया हुआ था। मंगलवार को सुबह उठने पर पाया कि ट्रैक्टर वहां नहीं है। उसने आनन फानन में इसकी सूचना ट्रैक्टर मालिक को दिया। इसके उपरांत काफी खोजबीन करने के बाद भी जब ट्रैक्टर नंबर जेएच 15 क्यू/2064 का कहीं पता नहीं चला तो अंततः थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...