पाकुड़, जुलाई 23 -- पाकुड़िया। थाना क्षेत्र के चौकीसाल ग्राम निवासी शांति देवी का ट्रैक्टर उनके चालक के घर के दरवाजे से चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इस बाबत पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए शांति देवी के पुत्र मंटू भगत ने बताया कि खेत में हल जोताई के क्रम में उनका जेएच 17बी 4810 नंबर का हल लगा महिंद्रा ट्रैक्टर चालक निकोलस सोरेन के घर पर बालको गांव में मंगलवार की रात को रखा हुआ था। बुधवार की सुबह चालक ने फोन कर उन्हें अचानक सूचना दिया कि हल जुताई कर लौटने पर मंगलवार की रात को ट्रैक्टर वह अपने घर के सामने खड़ा कर सोने चला गया था। बुधवार की सुबह नींद टूटने पर तीन बजे उठ कर देखा कि ट्रैक्टर वहां से गायब है। इधर बुधवार को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस चालक से पूछताछ कर चोरी हुए ट्रैक्टर की खोजबीन करने ...