जौनपुर, फरवरी 24 -- खुटहन। रामनगर बाजार में लगभग एक सप्ताह पूर्व सड़क पर दौड़ लगा रहा बालक पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान घटना के दूसरे दिन उसकी मौत हो गई थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया। रामनगर गांव निवासी केशलाल निषाद का 13 वर्षीय पुत्र सत्यम जो कि 5वीं का छात्र था। गत 16 फरवरी को वह प्रतिदिन की तरह प्रयागराज वाया शाहगंज राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप से दौड़ते हुए रामनगर बाजार की तरफ आ रहा था। पीछे से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया। पिता ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...