एटा, जुलाई 28 -- ई-रिक्शा की बैटरी लूटने के बाद चालक की हत्या करने के मामले में तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अर्थदंड भी लगाया गया है। अर्थदंड अदा न करने पर अतिरिक्त समय तक जेल में रहना होगा। विशेष लोक अभियोजन प्रवेश भारद्वाज के अनुसार रामदास निवासी चौंचा वनगांव कोतवाली नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि पुष्पेन्द्र उर्फ बॉबी (18) 16 फरवरी 2022 को घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था। उसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। 21 फरवरी को युवक का शव निधौली रोड पेट्रोल पंप के पीछे खेत पर पड़ा मिला था। शरीर पर चोट के निशान थे। घरवालों ने पहुंचकर शव की पहचान की थी वही ई-रिक्शा कासगंज रोड गुरूकुल के पीछे पड़ा मिला था। इसमें बैटरी नहीं थी। मामले में पिता ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या कर शव फेंकने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवा...