कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- मंझनपुर (कौशाम्बी), संवाददाता चालक की हत्या कर करोड़ों का कॉपर लदा ट्रेलर लूटने के आरोपियों पर गैंगस्टर का मुकदमा कायम हुआ है। कोखराज पुलिस ने यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन पर की है। इसके बाद अवैध तरीके से अर्जित की गई बदमाशों की प्रापर्टी का ब्योरा भी पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। जल्द ही प्रापर्टी कुर्क कर दी जाएगी। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि जौनपुर जिले के खेतासराय इलाके के पोरई खुर्द गांव का कार्तिक राजभर शातिर बदमाश है। उसने बदमाशों का गिरोह बना रखा है। उसके गैंग में आजमगढ़ जनपद के राजागंज कुम्भ बरदह निवासी रंजीत राजभर, कानपुर के मुंशी का पूरा डाकघर बाबू पुरवा निवासी मो. अकरम, कानपुर के ही मीरपुर चुन्नीलाल चौराहा रेल बाजार निवासी शकील अहमद, सिंह बिहार मन्नतवाली गली सेन पश्चिम पार...