नोएडा, जून 18 -- नोएडा, संवाददाता। ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी बस में आग लगने से हुई चालक की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। चालक के पुत्र ने बस के मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मैनपुरी के देवपुरा गांव निवासी राम नरेश हरियाणा के रेवाड़ी निवासी प्रमोद यादव की बस चलाते थे। प्रमोद की दो बस प्राइवेट स्कूल में बच्चों के लिए लगी थीं। एक बस को राम नरेश और दूसरी बस को दर्शन बिष्ट चलाते थे। राम नरेश के साथ उनके पड़ोसी गांव निवासी चिंटू बतौर हेल्पर काम करता था। ट्रांसपोर्ट नगर में कार्यालय के निकट ही प्रमोद यादव की दोनों बस खड़ी होती हैं। दर्शन बिष्ट और उनका हेल्पर ट्रांसपोर्ट नगर में बस खड़ी करके घर चले जाते हैं। राम नरेश और चिंटू रखवाली के लिए बस में ही सो जाते थे। 19 मई की रात करीब 1...