बलिया, अक्टूबर 19 -- चितबड़ागांव (बलिया)। क्षेत्र के कारो गांव निवासी पिकअप चालक राजकुमार की रसड़ा क्षेत्र के रेखहां गांव में गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे गाड़ी पर भैंस लादने के बाद रस्सी बांधते समय असंतुलित होकर सड़क पर गिरने से मौत हो गयी थी। अब इस मामले में मृतक की मां सावित्री ने अपने पुत्र 27 वर्षीय राजकुमार (पिकअप चालक) की गाड़ी मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। सावित्री ने डीएम व एसपी को भेजे गये शिकयती पत्र में बताया है कि उनका बेटा कारो निवासी दिनेश यादव का पिकअप गाड़ी चलाता था। दिनेश ने 16 अक्तूबर की सुबह पांच बजे फोन करके उनके बेटे को बुलाने पर वह उनके यहां चला गया। दिनेश उसी दिन सुबह में 11 बजे उनके घर आकर बताए कि राजकुमार की हालत गंभीर है। उनके बताने पर वे और परिवार के लोग दोपहर में बारह बजे रसड़ा अ...