उन्नाव, सितम्बर 10 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र में कटरा गांव के पास हाईवे किनारे खेत को गए ट्रक चालक की पैट लेकर बाइक सवार युवक भाग गए। जिसमें उसके 40 हजार रुपये व आधार कार्ड, लाइसेंस और जरुरी अभिलेख थे। पीड़ित ने थाना पर पहुंच कर पुलिस में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज कस्बा के रहने वाले देशराज का बेटा अशोक राजपूत ट्रक में बालू लादकर जालौन से गोंडा गया था। सोमवार वह बालू उतारकर वापस कानपुर जा रहा था। इसी दौरान दही थाना क्षेत्र के कटरा गांव के पास सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर वह खेत के लिए चला गया था। तभी दो बाइक पर सवार चार युवक आए और उससे पानी मांगा। तब चालक ने पानी देने से इंकार कर दिया। उसके बाद ट्रक का केबिन खोलकर उसमें रखी पैंट लेकर बाइक सवार युवक चले गए। जिसमें करीब 40 हजार रुपया...