धनबाद, अगस्त 20 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया उषा टाकिज निवासी एवं टोटो संचालक अरविंद कुमार का टोटो संख्या जेएच 10सीएस 3734 कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट कर छिन लिया है। पीड़ित अरविंद कुमार ने युवकों के खिलाफ झरिया थाना में शिकायत दी है। पुलिस को बताया कि 15 अगस्त को झरिया सिटी स्टाइल के समीप टोटो लेकर खड़े थे। तभी एक कार सवार युवको ने टोटो को ठोक दिया। ठोकने के बाद युवको ने जबरदस्ती पैसे की मांग करने लगे। युवकों ने कहा कि 60 हजार डैमेज देना पड़ेगा। विरोध करने पर पॉकेट से 800 निकाल कर जबरन टोटो को लेकर फरार हो गए। पूरी घटना आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। शिकायत के बाद झरिया पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...