सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक ट्रक चालक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। यह घटना माइलस्टोन 154.3 पर खालिसपुर दुर्गा गांव के पास लखनऊ से गाजीपुर जाने वाली लेन पर हुई। खड़े ट्रक के गेट से नायलॉन की रस्सी में लटकते शव को देखकर आसपास से गुजर रहे वाहनों के चालक और सुरक्षा कर्मी स्तब्ध रह गए। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि चालक की हत्या कर शव को गेट से लटकाकर हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरवी और एक्सप्रेसवे के कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम और दोस्तपुर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।...