रामपुर, दिसम्बर 5 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात कार की टक्कर से हुई गर्भवती की मौत के मामले में पुलिस ने कार चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से यह पता लगाया जाएगा कि कार को कौन चला रहा था और कार में कितने लोग सवार थे। शहर कोतवाल ओंकार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि कार चालक कौन था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...