गाज़ियाबाद, फरवरी 7 -- गाजियाबाद। जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा के जासावास निवासी राजकुमार का कहना है कि उनकी गाड़ी पर कानपुर नगर के बेहटा बुजुर्ग निवासी इस्लाम चालक था। 27 जनवरी की सुबह साढ़े नौ बजे इस्लाम गुरुग्राम के फर्रूखनगर से सामान लोड करके गाजियाबाद गया था। माल उतारने के बाद इस्लाम ने उन्हें योजनाबद्ध तरीके से फोन किया। उसने बताया कि उनके यहां पहले गाड़ी चलाने वाला बदायूं के गांव धीमारी निवासी संजू उसके साथ मारपीट कर रहा है। थोड़ी देर बाद इस्लाम ने सूचना दी कि संजू उससे गाड़ी छीनकर भाग गया है और गाड़ी का जीपीएस भी हटा दिया है। राजकुमार ने कविनगर थाने में इस्लाम और संजू के खिलाफ शिकायत दी। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...