गोपालगंज, दिसम्बर 28 -- कुचायकोट। बलथरी चेकपोस्ट पर अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर वाहन चालकों ने परिवहन एवं उत्पाद विभाग से आग्रह किया है। चालकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में लंबी दूरी की यात्रा कर रहे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चेकपोस्ट पर चालान जमा करने और वाहनों की जांच की प्रक्रिया में अक्सर काफी समय लग जाता है, जिससे लोगों को ठंड में खुले में खड़ा रहना पड़ता है। चालकों ने बताया कि देर रात और तड़के सुबह ठंड का असर सबसे अधिक रहता है। ऐसे समय में अलाव या किसी अन्य गर्मी की व्यवस्था नहीं होने से बुजुर्ग यात्रियों, बच्चों और चालकों को काफी दिक्कत होती है। कई बार ठंड के कारण लोग बीमार भी पड़ जाते हैं। चालकों ने मांग की है कि चेकपोस्ट पर अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि जांच के दौरा...