लखनऊ, अगस्त 2 -- लखनऊ। लखनऊ आटो ओनर्स/चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने ई रिक्शा, ऑटो और टेम्पो चालकों के चरित्र सत्यापन के निर्णय को सुरक्षित यात्रा की दिशा में अच्छा कदम बताया। एसोसिएशन के प्रतिनिधमंडल ने संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार से मिल कर सहयोग की बात कही। एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर वर्मा ने उन्हें बताया कि इस फैसले से आपराधिक प्रवृत्ति के चालक चिन्हित होंगे। प्रतिनिधिमंडल में नौशाद अली, राघवेंद्र सिंह एडवोकेट, शुऐब अली, साजेब अली, साहिद अली आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...