फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भारी वाहनों की नंबर प्लेट छिपाने एवं छेड़छाड़ करने वाले वाहनों के खिलाफ सात दिवसीय विशेष चलाया जा रहा है। उसके तहत पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक ट्रकों के चालन किए। पुलिस कार्रवाई से ट्रक चालकों में अफरा-तफरी की स्थिति रही। उत्तर प्रदेश में ट्रकों तथा भारी मालवाहक वाहन नंबर प्लेट को गलत तरीके से छुपाकर, मोड़कर, ढककर अथवा उसमें छेड़छाड़ कर चलाने वालों के खिलाफ 23 नवंबर से सात दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शासन के आदेश पर मंगलवार को यातायात पुलिस ने थाना पचोखरा पुलिस के साथ अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना, अवैध खनन परिवहन पर रोक लगाना तथा अपराधों में उपयोग किए जाने वाले संदिग्ध वाहनों की पहचान को प्रभावी बनाना है। पुलिस ने चालकों को जागरूक करने के स...