अमरोहा, दिसम्बर 23 -- अमरोहा। स्वास्थ्य विभाग और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के संयोजन में सोमवार को शहर के रोडवेज डिपो पर शिविर लगाकर चालकों को एचआईवी के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही डिपो पर तैनात चालक-परिचालकों की आंखों की जांच की गई। इसके बाद 135 चालक-परिचालकों की एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी व सी की जांच कर परामर्श दिया गया। इसके अलावा टीबी की जांच भी की गई। डीटीओ डॉ.विशाल त्रिवेदी ने चालक-परिचालकों को एचआईवी समेत संक्रामक बीमारियों की जानकारी देकर जागरूक किया। बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराकर इलाज कराने की सलाह दी। कहा कि एचआईवी की जानकारी ही बचाव है। इसे लोगों तक फैलाकर जागरूक करने की आवश्यकता है। इस दौरान साजिद अली, डॉ.अनिल कुमार, डीसीपी राजू यादव, पीपीएम वीरपाल, महीपाल यादव, विनोद कुमार, अमित कुमार, अं...