देहरादून, सितम्बर 10 -- निजी फिटनेस सेंटरों में वसूली के आरोप लगने के बाद आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी के निर्देश पर परिवहन अधिकारियों ने लालतप्पड़, सेलाकुई और बहादराबाद स्थित ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर (एटीएस)का औचक का निरीक्षण किया। आरटीओ ने बताया कि कहीं पर भी अधिक फीस लेने की पुष्टि नहीं हुई है। कुछ छोटी-छोटी कमियां मिली है, उनमें सुधार के निर्देश दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने निजी फिटनेस सेंटरों में वसूली के आरोप लगाए थे। बुधवार को आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी, एआरटीओ प्रशासन चक्रपाणि मिश्रा और आरआई अरविंद यादव ने लालतप्पड़ सेंटर का निरीक्षण किया। यहां आरटीओ ने वाहन चालकों से बात की। आरटीओ ने बताया कि फीस से अतिरिक्त शुल्क लेने की किसी ने भी पुष्टि नहीं की। फिटनेस सेंटर संचालकों को निर्देश दिए हैं कि चालकों के बैठने की उचित व्यवस्था करे...