गढ़वा, फरवरी 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से होकर गढ़वा-मुरीसेमर एनएच 75 गुजरी है। उक्त कारण शहर पर बड़े वाहनों के अलावा अन्य गाड़ियों का दबाव होता है। उसके अलावा गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 के वाहन भी एनएच 75 से होकर ही आवाजाही करते हैं। कुल मिलाकर शहर में वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उनमें शहरी में टेंपो चालकों की मनमानी एक तो नीम उपर से करेला वाली कहावत चरितार्थ होती है। टेंपो चालकों की मनमानी और जहां तहां सवारी लेने और उतारने के कारण जाम की समस्या तो होती ही है दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।जिला मुख्यालय में करीब 7000 टेंपो निबंधित हैं। उनमें जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय और अन्य स्थलों के लिए सवारी लेकर आती जाती हैं। टेंपो चालक आमतौर पर यातायात नियमों का परवाह नहीं करते। एकल मा...