बदायूं, सितम्बर 23 -- बदायूं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बस चालकों की झपकी टूटने से बचाने के लिए एंटी स्लीप डिवाइस की शुरुआत की है। इस डिवाइस की शुरुआत होने से हादसों में कमी आएगी। बस चालकों को जैसे ही नींद आएगी, वैसे ही बीप बजने लगेगा। जिससे चालक अलर्ट हो जाएगा। शासन द्वारा यह सुविधा रात के सफर को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से की गई है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की यह पहल सड़क सुरक्षा की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। एंटी स्लीपिंग डिवाइस न केवल चालकों को सतर्क रखने में मदद करेगी,बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी। एंटी स्लीपिंग डिवाइस एक हाईटेक सेंसर आधारित उपकरण है,जो बस के स्टेयरिंग व एक्सीलेटर से जुड़ा रहता है। यह डिवाइस चालक की गतिविधियों पर नजर रखती है। इस डिवाइस को लगाने की कवायद जिले में भी शुरु कर दी गई है। सर्द...