उरई, नवम्बर 4 -- उरई। उरई रोडवेज डिपो में लंबे समय से चालकों की किल्लत है। हाल यह है कि बसों के सापेक्ष चालक नहीं है। इस वजह से रोडवेज बसों का संचालन आएदिन प्रभावित बना रहता है। खासकर जब एक साथ कई चालकों को इमरजेंसी या फिर अवकाश पर जाना होता है तो बसें तक खड़ी हो जाती हैं। इससे यात्रियों के साथ अफसरों तक परेशानी होती है। हालांकि कई बार विभाग ने भर्ती के लिए कैंप लगाए, पर परफेक्ट चालक न मिलने से बात नहीं बन पाई। उरई मुख्यालय से आठ किमी दूर उरई रोडवेज विभाग का डिपो बना हुआ है। एआरएम केके आर्य के अनुसार डिपो में 117 बसें हैं। जबकि 200 चालक है। इसमें नियमित, संविंदा शामिल है। दो साल से 40 से 50 चालकों की जरूरत है। चालकों की कमी से एक भी दिन नहीं जाता हैं, जब डिपो में बसें खड़ी न रहती हों। अफसरों की दिक्कत उस समय और बढ़ जाती हैं, जब एक साथ कई चाल...