हाथरस, सितम्बर 14 -- हाथरस। हाथरस डिपो में काफी समय से चालकों की कमी चल रही है। इस कारण दिवाली के पर्व पर बसों का संचालन न गडबड़ा जाए। डिपो में हर रोज नई बसों की संख्या में ईजाफा हो रहा है। पांच बसों के आने के साथ डिपो में बसों की संख्या 89 पर पहुंच गई है। वहीं पितृपक्ष में रोडवेज इन दिनों घाटे से जूझ रहा है। अब डिपो के अधिकारियों के सामने दिवाली पर्व पर बसों के संचालन की चुनौती बनी हुई है। वह कैसे घाटे को पूरा करेंगे। हाथरस डिपो में वर्तमान में 89 बसें हैं। बसों के संचालन के हिसाब से डिपो में करीब एक दर्जन चालकों की कमी लंबे समय से चल रही है। डिपो के अधिकारियों ने सादाबाद व हाथरस बसस्टैंड पर चालकों की कमी को पूरा करने के लिए शिविर भी लगाए।इसके बाद डिपो को मात्र पांच चालक मिले। अब डिपो में बीते पांच मिनी बसें आ गई है। इन बसों को ग्रामीण अ...