अल्मोड़ा, अप्रैल 30 -- उत्तराखंड परिवहन निगम एससी एसटी श्रमिक संघ की मंगलवार को मासिक बैठक हुई। बैठक में चालकों, परिचालकों की कमी व अन्य समस्याओं पर चर्चा की। दस सूत्रीय समस्याओं के जल्द निदान की मांग की। मंगलवार को डिपो कार्यशाला में हुई उत्तराखंड परिवहन निगम एससी एसटी श्रमिक संघ की बैठक में श्रमिकों ने कहा कि डिपो में चालक व परिचालकों की बेहद कमी है। इस कारण रोज तीन व चार सेवाएं स्थगित हो रहीं हैं। उन्होंने चालकों व परिचालकों की कमी को पूरा करने, डिपो कार्यशला में स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति, डिपो कार्यशाला में सीनियर फोरमैन, मैकेनिक व विद्युत कार्मिक की पूर्ति करने, संविदा, विशेष श्रेणी चालक, परिचालकों व विशेष श्रेणी तकनीकी कार्मिकों को नियमित करने, चालक, परिचालको व संचालित वाहनों का मार्ग आवंटित करने, लिपिकों की आपूर्ति करने, कार्यशाला ...