मैनपुरी, जुलाई 20 -- यूपी परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रदेश में बने बस स्टैंड पर कैंटीन की व्यवस्था की है जिससे यात्रियों को बेहतर भोजन और नाश्ता कम दाम में उपलब्ध हो सके। परंतु परिवहन निगम के चालक, परिचालकों की मनमानी के चलते इस व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। कमीशन के चक्कर में ये चालक, परिचालक यात्रियों को रास्तों में स्थित ढ़ाबों पर रोककर खान-पान के लिए मजबूर कर देते हैं। इन ढाबों पर स्वच्छता, शुद्धता की कोई गारंटी नहीं होती, साथ ही कीमत से अधिक मूल्य पर खाना उपलब्ध करवाया जाता। ताकि चालक, परिचालकों को उनका कमीशन भी दिया जा सके। इन्हीं ढाबों पर यात्रियों से जहरखुरानी की घटनाएं भी कई बार सामने आई हैं। बीती रात किदवई नगर डिपो की बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी। बस में सवार कानपुर निवासी चंद्रकांत दीक्षित, सुरेश कुमार, दिने...