देवघर, जुलाई 11 -- देवघर कार्यालय संवाददाता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार शुक्रवार को श्रम अधीक्षक, शैलेन्द्र कुमार साह की अध्यक्षता में बैठक की गयी। देवघर बस ऑनर एसोशिएसन के अध्यक्ष दिनेशानन्द झा, आशीर्वाद बस के नियोजक आनंद प्रकाश सहित देवघर जिला के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। बैठक में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में देवघर जिला अंतर्गत बस ऑनर एसोशिएसन के अध्यक्ष व अन्य सदस्य, देवघर जिला के विभिन्न प्राईवेट स्कूलों के प्रतिनिधि, ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के साथ मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम, 1961 के अंतर्गत परिवहन उपक्रमों में कार्यरत चालकों, खलासी व अन्य कामगारों से प्रतिदिन 8 घंटे कार्य कराने का निर्देश दिया गया। सभी बस मालिकों व ट्रांसपोर्ट व्यवसा...